पहले अखबार में चोरी की खबर छपवाओ तब दर्ज होगी प्राथमिकी
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_93.html
जौनपुर।
शहर कोतवाली पुलिस अपराध पर नियंत्रण रखने की मंशा शायद नहीं रखती तभी तो
एक भुक्तभोगी पिछले 4 दिन से कोतवाली का चक्कर लगा रहा है। उसकी मोटरसाइकिल
चोरी हो गयी है लेकिन रिपोर्ट अभी तक नहीं लिखी गयी। फिलहाल चोरी की
प्राथमिकी न दर्ज करना जनपद पुलिस के लगभग सभी थानों की कहानी है जिस पर
प्रदेश सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है। मालूम हो कि शहर कोतवाली के
मछरहट्टा निवासी आशीष जायसवाल बीते शनिवार को किसी काम से रूहट्टा गये थे
जहां उनकी मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 62 एएफ 5098 पैशन प्रो हीरोहोण्डा
मोटरसाइकिल चोरी हो गयी। जब वे चोरी की सूचना देने शहर कोतवाली गये तो वहां
मौजूद पुलिस के जवान उनसे अनाप-शनाप सवाल करने लगी। इतना ही नहीं, पुलिस
के जवान ने कहा कि जाओ पहले अखबार में खबर छपवाओ, तब प्राथमिकी दर्ज होगी।
अब कोतवाली पुलिस की मोटरसाइकिल चोरी की खबर अखबारों में छपवाने की मंशा तो
समझ में नहीं आ रही है लेकिन एक बात तो जरूर है कि यदि पुलिस बढ़ रही चोरी
की घटनाओं में तत्परता दिखाये तो मोटरसाइकिल चोर गिरोह इतने सक्रिय न हो
पायें।