विश्व हिन्दू महासंघ ने विद्या मन्दिर में किया पौधरोपण
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_927.html
जौनपुर।
विश्व हिन्दू महासंघ जिला इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द उपाध्याय के
नेतृत्व में सोमवार को नगर के सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रांगण में पौधरोपण
किया गया। मौके पर जुटे महासंघ के तमाम पदाधिकारियों सहित विद्यालय के
शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने शपथ लिया कि जीवन में एक बार एक पौधा अवश्य
लगायेंगे। इस मौके पर श्री उपाध्याय ने कहा कि महासंघ एक माह में 1 हजार
पौधा लगायेगा। इस अवसर पर बारीनाथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमाकान्त
त्रिपाठी, दीपक मिश्रा, राहुल सिंह, दिनेश मधुकर, वंदना अस्थाना, वीरेन्द्र
पाण्डेय, अभिषेक विश्वकर्मा, आदर्श त्रिपाठी, अविनाश, सुमित उपाध्याय,
अमन, सुमन मित्तल, दिलीप पाठक के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।