झमाझम बारिश ने बढ़ाई मुसीबतें

जौनपुर। बारिश का सिलसिला अनवरत जारी है। मंगलवार को झमाझम बारिश के कारण शहर जलमग्न हो गया। स्कूली बच्चों को आने जाने में घोर परेशानी का सामना पड़ा। बारिश कम होने के बाद सड़कों पर भीड़ बढ़ गयी और यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गयी। शहर की अधिकतर सड़के और गलियां पानी से डूब गयी। दर असल नालियों की सफाई न होने से तथा उसके ऊपर पटिया और भोट लगाने से गन्दगी जमा हो जाती है और गन्दा पानी सड़कांें पर बहने लगता है। यद्यपि शहर की सड़क चैड़ीकरण के पहले नालियों का नया निर्माण कराया गया है लेकिन अभी कई जगहों पर यह निर्माण पूरा नहीं हो सका है और काम जारी है। बारिश से गरीबों की मुसीबतें बढ़ गयी है। कच्चे मकान टपकने लगे है और जर्जर मकानों के ध्वस्त होने का खतरा मड़रा रहा है। विगत तीन से हांे रही कम और ज्यादा वर्षा से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ने खेती की तैयारियांे में जुट गये हैं। कहीं धान के खेत तैयार किये जा रहे है तो कहीं धान की रोपाई भी शुरू हो गयी है। वर्षा के कारण गर्मी कम हो गयी है। पारा लुढक गया है। कूलर बन्द हो गये हैं लेकिन दिन में कई बार उमस को झेलना पड़ रहा है।

Related

news 512582804255225244

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item