गुण्डागर्दी में प्रदेश ने रिकार्ड तोड़ा: आप
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_876.html
जौनपुर। आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने कानून व्यवस्था को बदहाली का आरोप तथा सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए शनिवार को कलेक्ट्रेट में धरना दिया। सभा को सम्बोधित करते हुए जिला संयोजक डा0 अनुराग मिश्र ने कहा कि योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल है। 10 दिन मंे सरकार की सभी घोषणायें झूठी साबित हुई , अपराधमुक्त प्रदेश के नाम पर जनादेश लेकर सत्ता में आयी भाजपा ने अपराध और गुण्डागर्दी के पिछली सरकार के रिकार्ड तोड़ दिये। सरकारी आंकड़ा बताता हैंे कि प्रदेश में 44 फीसदी अपराध बढ़ा है। किसान प्रकोष्छ के संयोजक अमरनाथ यादव ने कहा कि योगी सरकार ने अपनी पहली केबिनेट में दो करोड़ से अधिक किसानों के कर्ज माफ करने का फैसला किया था, बाद में 84 लाख और अब 66 लाख किसान कर्ज के दासरे मंे आ रहे हैं। हर 40 मिनट में एक किसान आत्म हत्या कर रहा है। बैक अधिकारियों का कहना है कि उनके पास न तो कर्ज माफी का शासनादेश आया है और न आरबीआई से कोई ऐसा निर्देश मिला है। डा0 वीपी सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवायें पूरी तरह से ध्वस्त है। प्रदेश के सीएचसी में 84 प्रतिशत चिकित्सकों की कमी है। 46 फीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार है। प्रदेश में पांच फीसदी बच्चे संतुलित भोजन पा रहे है। हर रोज 350 बच्चों की मौत कुपोषण से हो रही है। 50 फीसदी मातायें खून की कमी से जूझ रही है। सोमवर्मा ने कहा कि सरकार बनते ही कहा गया था कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगायी जायेगी। जबकि गत वर्ष के अपेक्षा प्राइवेअ स्कूल खुलेआम लूट रहे है। मीडिया प्रभारी सूर्य नारायण ने कहा कि सरकार समाज को बांटने व जहर फैलाने का काम कर रही है। रिजवान, अजय यादव, इरफान, सुनील यादव, रामसूरत पटेल, हर्षवर्धन, राजेन्द्र सिंह, अमित श्रीवास्तव, राकेश चतुवेदी आदि मौजूद रहे।