विनोद पाल बनाये गये जिला संयोजक
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_867.html
जौनपुर।
धनगर (गडे़रिया) समाज के जिलाध्यक्ष शरतेन्दु विकास धनगर की अध्यक्षता में
रविवार को राजमाता अहिल्या बाई होल्कर विद्यालय में समाज के जिला इकाई की
बैठक हुई। इस दौरान नयी कमेटी का गठन हुआ जहां जिला प्रभारी अश्विनी धनगर
ने सभी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी बतायी। इस दौरान की गयी घोषणा के
अनुसार जिला उपाध्यक्ष संदीप धनगर, अनिल धनगर, अखिलेश धनगर, विकास धनगर,
कमलेश धनगर, वंश बहादुर धनगर, महासचिव पंकज धनगर, सुजीत धनगर, कोषाध्यक्ष
रामकेवल धनगर, संगठन मंत्री परमनाथ धनगर, मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र धनगर,
प्रचार मंत्री विजय धनगर चुने गये। इस पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश धनगर ने
सभी नये पदाधिकारियों को बधाई दिया। अन्त में जिला संयोजक पत्रकार विनोद
धनगर ने समस्त स्वजातीय बंधुओं के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर मण्डल
उपाध्यक्ष राधेश्याम धनगर, रामधनी, पवन धनगर, मनोज धनगर, राजेश पाल, बाल
मुकुन्द पाल, राकेश, विपिन धनगर मौजूद रहे।