गहना कोठी के तिमाही लकी ड्रामें दीपक को मिली बाइक , ममता को स्कूटी
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_86.html
जौनपुर।
नगर के भौराजीपुर में रविवार को गहना कोठी द्वारा तिमाही लकी ड्रा का
आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को मोटर साइकिल, स्कूटी व 50 मिक्सर
ग्राइंडर दिया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार दीपक दुबे को बाइक, द्वितीय
पुरस्कार ममता जायसवाल को स्कूटी एवं तृतीय पुरस्कार में 50 ग्राहकों को
मिक्सर ग्राइंडर भेंट किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ विवेक
सेठ मोनू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर विनीत सेठ ने कहा कि यह
आयोजन हर तीसरे महीने होगा। अगला लकी ड्रा 2 अक्टूबर को होगा। साथ ही मेगा
ड्रा 7 जनवरी 2018 को होगा जिसमें टाटा सफारी सहित अन्य पुरस्कार ग्राहकों
को दिया जायेगा। संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट, सलमान शेख एवं स्वागत विपिन
सेठ व आभार विशाल सेठ ने व्यक्त किया। इस मौके पर हर्षित, अंशू सेठ, गुलाब,
श्याम, राजेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।