विद्युत ट्रांसफार्मर जलने से हौज गांव में मचा हाहाकार
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_847.html
जफराबाद। सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के हौज गांव में स्थापित 63 के0वी0ए0 का विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण दो सप्ताह से ग्रामीणों में विद्युत को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीणों द्वारा कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद जले हुए ट्रंासफार्मर को न बदले जाने से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को समाजसेवी रतन सिंह परमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी जौनपुर को समस्या से अवगत कराया। बताया जाता है कि उक्त गांव में स्थापित 63 के0वी0ए0 का विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण हौज खास, मरदानपुर, अभेरवां, उॅचवा, हौज राजभर व शर्मा एवं चैहान बस्ती सहित कई पुरवा विद्युत की समस्या से प्रभावित है। ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण उक्त बस्ती के लोगों को इस उमस भरी भीषण गर्मी में रात जागकर गुजारनी पड़ रही है। विद्युत आधारित रोजगार करने वाले दुकानदारों के समक्ष भीषण समस्या उत्पन्न हो गया है। जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देश पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने दो- तीन दिन के अन्दर ही जले हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर नये ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन ग्रामीणों का दिया है। इस अवसर पर सुरेन्द्र प्रताप, नागेन्द्र कुमार, विश्राम, रघुवंश सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।