राहुल- शिवानी का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_839.html
जौनपुर। राहुल - शिवानी का शव उनके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया करूणा क्रंदन से पूरा हुसेनाबाद कालोनी दहल गया। वहा पर पहले से मौजूद सभी की आंखे नम हो गयी। फिलहाल किसी तरह से दोनो शवो को नगर के रामघाट ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।
मामूल हो कि शनिवार की देर रात पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह को पौत्र व टीडी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल सिंह के पुत्र राहुल सिंह राजपूत और उनकी पत्नी शिवनी सिंह लखनऊ के गोमती नगर में स्थित अपने निजी आवास किसी कारण से फासी लगाकर आत्महत्या कर लिया। आज सूबह इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही उनके परिवार के लोग लखनऊ पहुंचकर दोनो शवो को जौनपुर ले आये। उधर इस दर्दनाक खबर को सुनकर उनके नाते रिश्तेदार आसपास के लोग पहले से ही शोक संवेदना करने उनके आवास पर जमे हुए थे। देर शाम उनके हुसेनाबाद कालोनी स्थिति उनके आवास पर पहुंचा तो पति पत्नी का शव देखकर लोग फफक कर रो पड़े। उधर राहुल की मां बहन समेत पूरा परिवार दहाड़ मारकर रोने लगा। परिवार वालो की करूणा क्रन्दन से पूरा इलाका शोक की लहर में डूब गया।
मामूल हो कि शनिवार की देर रात पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह को पौत्र व टीडी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल सिंह के पुत्र राहुल सिंह राजपूत और उनकी पत्नी शिवनी सिंह लखनऊ के गोमती नगर में स्थित अपने निजी आवास किसी कारण से फासी लगाकर आत्महत्या कर लिया। आज सूबह इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही उनके परिवार के लोग लखनऊ पहुंचकर दोनो शवो को जौनपुर ले आये। उधर इस दर्दनाक खबर को सुनकर उनके नाते रिश्तेदार आसपास के लोग पहले से ही शोक संवेदना करने उनके आवास पर जमे हुए थे। देर शाम उनके हुसेनाबाद कालोनी स्थिति उनके आवास पर पहुंचा तो पति पत्नी का शव देखकर लोग फफक कर रो पड़े। उधर राहुल की मां बहन समेत पूरा परिवार दहाड़ मारकर रोने लगा। परिवार वालो की करूणा क्रन्दन से पूरा इलाका शोक की लहर में डूब गया।