अब सीएम के दरबार में गुहार लगायेगा कमलेश
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_82.html
जौनपुर। विकास खण्ड सिरकोनी के गद्दीपुर गांव निवासी गरीब कमलेश कुमार मौर्य पुत्र रामकुमार दर्जनों बार जिला प्रशासन से अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए गुहार लगाने के बाद निराश होकर सीएम योगी आदित्य नाथ के दरबार में अपनी फरियाद ले जाने के लिए अमादा है। उसका कहना है कि जिलाधिकारी का आदेश थानाध्यक्ष् जफराबाद नहीं मान रहे है और उसकी बन्द नाली नहीं खुलवाई जा रही है। कमलेश की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। उसका घर गिर गया है आवास विहीन है। विगत दिनों जिलाधिकारी को आवेदन देकर समस्याओं से अवगत कराया तो उन्होने थानाध्यक्ष को निस्तारण का आदेश दिया। उसकंे बाद थाने से सिपाही भेजे गये तो उन्होेने 100 नम्बर पुलिस बुलाने के लिए फरमान जारी किया। पुलिस बुलायी गयी और गांव वाले भी जुटे लेकिन उसकी आबादी की जमीन पर से अवैध कब्जा नहीं हटवाया गया। उसका आरोप है कि पुलिस की मनमानी से उसका जीवन नरक बन गया है। उसे मारा पीटा जाता है और सुनवाई थाने पर नहीं होती, अधिकारियों कंे यहां गुहार लगाने पर किसी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। कमलेश ने बताया कि अब जिले के अधिकारियों से नहीं मुख्यमंत्री से अपनी समस्याओं को निस्तारित कराने के लिए शीघ्र लखनऊ प्रस्थान करेगा।