ट्रेनों के ठहराव के लिए सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_80.html
बदलापुर (जौनपुर) तहसील उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल सिंह 'शक्ति' के नेतृत्व में रविवार को लोंगो ने रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णनगर पर श्रमजीवी व सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से लोंगो ने अवगत कराया कि रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णनगर बदलापुर तहसील का मुख्य स्टेशन है। जहां से प्रतिदिन दर्जन भर से अधिक ट्रेने बिना रुके दनदनाती गुजर जाती हैं। जिससे दिल्ली जाने के लिए लोंगो को शाहगंज अथवा जौनपुर जाकर ट्रेनों को पकड़ना पड़ता है। इससे समय व रुपयों का नुकसान लोंगो को उठाना पड़ता है। जबकि इस स्टेशन की आय भी अच्छी है।
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के नाम सौंपे गये ज्ञापन में लोंगो ने कहा कि विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जब परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम बदलापुर के रायमती तालाब पर लगा था तो जनता ने राज्यमंत्री से श्रमजीवी व सद्भावना के ठहराव की मांग किया था तो राज्यमंत्री ने कहा था कि एक विधायक दीजिए दो ट्रेनें लीजिए। वह भी शर्त बदलापुर के लोंगो ने पूरा करके एक विधायक दे दिया है। लोंगो ने मांग किया कि जनहित को देखते हुए दोनों ट्रेनों का ठहराव किया जाना आवश्यक है। लोंगो ने अपना ज्ञापन स्टेशन मास्टर लल्लू सिंह को सौंपा।
इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद अग्रहरि, केशव सिंह, पवन पांडेय, नरसिंह बहादुर सिंह, हिन्दु युवा वाहिनी के प्रभारी कुलदीप सिंह (लकी) , पंकज सिंह, भारत बिन्द, , संदीप उपाध्याय, कैलाश तिवारी, अशोक सिंह रमेश सिंह आदि उपस्थित रहे।