साहेब दहेज़ के खातिर ससुर करता है अश्लील हरकत
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_8.html
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने अपने ससुर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। साथ ही दहेज उत्पीड़न की शिकायत भी थाने में तहरीर दी है । पुलिस ने ससुर समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
विवाहिता ने अपने ससुर पर आरोप लगाया कि वो आए दिन उसके साथ अश्लील हरकत करता है। घर में अकेली देख कर छेड़खानी करते हैं। विरोध करने पर तरह-तरह से प्रताड़ित करते हैं। पति, सास, व ननद दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। आए दिन गाड़ी न मिलने के कारण मारते-पीटते हैं। दबाव बनाने के लिए ये कह कर घर से बाहर निकाल दिया कि जब तक गाड़ी नहीं मिलेगी तब तक घर के अंदर मत आना, नहीं तो जान से मार देंगे। पुलिस ने सास , ननद , पति , ससुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।