मानसूून की बारिश से गिरा पारा, मिली राहत
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_79.html
जौनपुर।सूरज की गर्मी से सूख रही धरती पर दो दिन से मानसून की बूंदें पड़ीं तो उठ रही धूल बैठ गई। पारा धड़ाम हो गया और किसानों ने राहत की सांस ली। इस बारिश के साथ मानसून आ गया लेकिन बदरा अभी जमकर बरसे नहीं हैं। नगर की गढ्ढायुक्त सड़के पानी से भर गयी और लोगों को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जिले भर में कहीं तेज बारिश हुई तो कहीं छिटपुट लेकिन इस बूंदाबांदी के साथ खेती के काम शुरू हो जाएंगे। वहीं गर्मी से राहत मिली तो तेज हवाओं ने बिजली सप्लाई ठप कर दी। सबको मानसून की बारिश का इंतजार था। कई दिन से आसमान में बादल उमड़ घुमड़ रहे थे लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। उमस भरी गर्मी ने परेशानी बढ़ा दी लेकिन दो दिन से सवेरे हुई बारिष ने मौसम ने पलटी मारी। आसमान में छाए बादल गरजने लगे और तेज हवाओं से बारिश शुरू हो गई। रात तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा। इससे गर्मी से काफी राहत मिली। उमस भरी भीषण गर्मी की वजह से लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त था लेकिन बारिस की वजह से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो वहीं किसानों की चेहरे खुशी से खिल उठे। इस समय धान की नर्सरी लगी है। यह बारिश नर्सरी के लिए अमृत साबित होगी। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि इस पानी से धान की रोपाई के लिए नर्सरी जल्द ही तैयार हो जाएगी। झमाझम बरसात में किसानों के चेहरे पर रौनक लौटा दी।