जीएसटी का मतलब इंस्पेक्टर राज का होगा खात्मा : राजेश अग्रवाल

मिर्जापुर। राज्य के वित्तमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि व्यपारियों के लिए जीएसटी का मतलब इंस्पेक्टर राज का खात्मा है। पहले व्यापारियों को कुल स़त्रह प्रकार के बड़े और छोटे करा अदा करना होता था, लेकिन 1 जूलाई को जीएसटी लागु होने के बाद सिर्फ एक तरह का कर सरकार को अदा करना होगा। आज पूरे भारत में ‘एक राज्य-एक देश-एक कर’ की नीति लागू करना देशहित में लिया गया ऐतिहासिक फैसला साबित होगा है। आज वे यहां जिलाधिकारी सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जीएसटी का विरोध कर रहें व्यापारी इसके फायदे को जान रहें हैं, लेकिन विरोधियों के लिए विरोध करना भी जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सवा तीन लाख व्यापारी आज जीएसटी से बाहर है। पहले पाॅच लाख तक के टर्नओवर पर व्यापारियों को लेखा जोखा रखना पड़ता था, लेकिन अब उन व्यापारियों को 20 लाख तक के टर्नओवर पर रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही है। जिन व्यापारियों का टर्नओवर 75 लाख तक की है ऐसे  व्यापारियों की संख्या प्रदेश में तकरीबन पौने तीन लाख है, और उन्हें मात्र तीन माह में एक बार विवरण देने की आवश्यकता होगी।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछली बार की अपेक्षा पौने पाॅच गुना किसानों से गेहू, धान एवं चावल कि खरीद की है और एक सप्तह के अंदर उनका भुगतान कराया गया है। कहा कि जो किसान कर्जमाफी के दायरे में आते है उनको जल्द ही कर्जमाफी से राहत मिलेगी। जिसके लिए 11 जूलाई को हाउस में एक औपचारिक बैठक में बजट को पास कर बैंको को भेजा जायेगा। उक्त वार्तालाप जिले के प्रभारी मंत्री ने ‘सत्ता चल रही है, सरकार ने 100 दिन पूरे किये’ से शुरू किया था।
जिले में रोजगार को लेकर कहा कि यहां पर्यटन की आपार संभवनाएं है, भविष्य में यहां के लोगो को इसी से रोजगार भी मिलेगा। विध्यक्षेत्र के त्रिकोण की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि किसी फिल्म मेकर द्वारा क्षेत्र एक लघु फिल्म बनाकर पर्यटन को बढावा देने की योजना पर विचार चल रहा है। जिले के विकास के लिए मेगा फूड पार्क, कालीन को बढ़ावा देने की योजना, पर्यटन के तहत चुनार किले पर विशेष कार्य, औषधिय पौधों की उपज को बढ़ावा के अलावा जिलाधिकारी बिमल कुमार दुबे की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी व्यक्तिगत अपने प्रयास से जिले में सेना भर्ती केन्द्र खोले जाने का प्रयास किया है, जो सराहनीय है।
बाक्स में
गरीबों को मिलेगी सस्ती दवाएंः वित्तमंत्री
पत्रकारों के प्रश्न पर प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल ने बताया कि जीवन रक्षक दवाओं के लिए मंडलीय अस्पताल में जगह चिन्हित कर लिया गया है, गरीबों के लिए जल्द ही सस्ती दवाएं मिलनी शुरू हो जायेगी। जिले में जल पुलिस की मांग भी पूरी की जायेगी। पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर पूछे गये प्रश्न कि यहां विल्ढम फाल, चुनादरी, सिरसी डैम खड़जा फाल आदि कई फाल है, जहां अक्सर सैलानी जानकारी के अभाव में फिसलकर बह जाते है जिससे हर साल कईयों की मृत्यु हो जाती है, उनकी सुरक्षा पर कभी कुछ हुआ नही ? पर उन्होंने स्थान पूछकर नोट करते हुए कहा कि ये मेरे जानकारी में पहली बार आया है, सुरक्षा होगी।
प्रश्नों के दौर में एक प्रश्न सीधे मुख्यमंत्री के 3 जून आगमन पर था, जिसमें मुख्यमंत्री ने दलित बस्ती डंगहर का निरीक्षण किया था, इसी बीच उन्होंने महिलाओं से समस्या जाना था। जिनमें मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को 3 महिलाओं का राशन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया था लेकिन उनको आज तक नही मिला ? के प्रश्न पर कहा कि मुझे मुख्यमंत्री आगमन में क्या हुआ था कि सही जानकारी नही है! और महिलाओं को तभी कुछ नही मिला होगा जब वे पात्रता की श्रेणी में नही होगी और जो होगें उन्हें एक माह के अंदर योजनाओं का लाभ मिलेगा। पूर्व में किसानों के लिए आये विभिन्न आपदा राहत बिना बॅटे वापस होने के प्रश्न पर कहा कि पात्र नही होगें इसके लिए वापस किया गया होगा। अस्पताल में भर्ती शुल्क 34 रूपये, तथा प्राइवेट में कूलर चार्ज 65 रूपये लिए जाने पर कहा कि जानकारी नही है, जांच कराकर बताऊगां। 
प्रभारी मंत्री ने माहिला आशा ज्योति वैन को दिखाया हरी झण्डी 
मिर्जापुर। प्रदेश के वित्त/प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल ने सोमवार को अष्ठभूजा निरीक्षण गृह पर 181 हेल्पलाइन महिला आशा ज्योति वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने कहा कि अपराध मुक्त, न्यायमुक्त व भयमुक्त वातावरण सृजित कर कानून का राज स्थापित करने तथा महिलाओं/किशोरियों के मन में सुरक्षा का विश्वास जागृत करने के लिए सरकार कृत संकलपित है, यह वैन उसी की एक कड़ी है जो बालिकाओं/महिलाओं के उत्पीडन होने पर 181 नम्बर डायल कर इस वैन के माध्यम से सहायता प्राप्त की जा सकती है। जिलाधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि  शासन के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा व सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण हेतु 181 महिला हेल्प लाइन के रूप में जनपद को 01 रेस्क्यू वैन उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह 181 एक टोल फ्र्री नम्बर है जो 24 घंटे कार्य करेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी महिला या बालिका जो विषम परिस्थितियों से ग्रस्त हो अथवा उसको किसी प्रकार की समस्या या आवश्यकता की पूर्ति हेतु सलाह की आवश्यकता हो तो टोल फ्री नम्बर के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकती है। 
मंत्री ने किया वृक्षारोपण
मिर्जापुर। प्रदेश के वित्त/प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल ने सोमवार को फतहां स्थित गंगा जी के किनारे नवग्रह वाटिका (गंगा दर्शन पार्क फतहां) में पहुॅचकर वृक्षारोपण किया। उन्होने इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि लगाये गये वृक्ष में टीगार्ड लगाकर सुरक्षा की जाये। उन्होने कहा कि इस पार्क का चहुॅमुखी विकास कर विकसित किया जाये ताकि लोग गंगा के किनारे इस पार्क का लाभ उठा सके।
     इस अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, जिलाधिकरी बिमल कुमार दूबे, मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, संयुक्त मजिस्टेªट अश्वनी कुमार पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।


Related

news 4996706883659560176

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item