प्रभारी मंत्री ने किया बच्चों को ड्रेस वितरण

मिर्जापुर। प्रदेश के वित्त/प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल विकास खण्ड सीटी के अन्तर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय अमोई में छात्र एवं छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस व पाठय पुस्तक का वितरण किया। डेªस व पाठ्य पुस्तक पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी की मुस्कान दिखायी दी। इस अवसर पर मंत्री ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम व योग को देखकर प्रसंन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि योग व्यायाम छोटे-छोटे बच्चों को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है, जिससे वे आगे चलकर स्वस्थ एवं निरोग रहें। मंत्री ने कहा कि छात्रों को अच्छी शिक्षा महैंया कराने की सरकार की मंशा है तथा इसके लिए बेहतर सुविधाएं एवं पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने के प्रति सरकार गंभीर है। उन्होने स्कूल में बने बाल संसद भवन के बारे में प्रश्न किया तथा उसके महत्व के बारे में बताया। मंत्री ने कहा कि सभी बच्चों का डेªस एनआरएलएम के स्वयं सेवी समूहों को प्रशिक्षित कर बच्चों का का नाप लेकर समूहों के महिलाओं के द्वारा सिलाई करायी जाये, इससे जहाॅ समूह की महिलाओं को रोजगार मिलेगा वही बच्चों का डेªस भी उनके नाप का होगा। स्कूल चलो अभियान के तहत मंत्री ने कहा कि अध्यापक अपने स्कूल क्षेत्र में घर-घर जाकर अभिभावको से सम्पर्क कर शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराये। इस अवसर पर मंत्री द्वारा अमोई प्राथमिक विद्यालय के सुन्दरीकरण व साफ-सफाई की प्रशंसा भी की।
     मंत्री जी ने बताया कि हमारी सरकार द्वारा जिले में 2 लाख 90 हजार बच्चों को डेªस वितरण के लिए धन अवमुक्त कर दिया गया है। उन्होने कहा कि डेªेस गुणवत्तापूर्ण तथा वितरण में पारदर्शिता बरती जाये।
     इस अवसर जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे ने मंत्री का स्वागत करते हुए बताया कि जनपद में 2 लाख 90 हजार बच्चों को डेªस वितरण के सापेक्ष 11 करोड़ 32 लाख 9 सौ 28 स्वीकृति के सापेक्ष 8 करोड़ 49 लाख 69 हजार 600 से धन प्राप्त हो चूका है, जिसमें 4 करोड़ 31 लाख 51 हजार स्कूलों में डेªस बनवाने के लिए भेज दिया गया है। इसी प्रकार पाठ्य पुस्तक वितरण के लिए 16 लाख 41 हजार 6 सौ 72 लक्ष्य के सापेक्ष 60 हजार किताबे प्राप्त हो चूकी है, जिनका परीक्षण कराकर स्कूलो में वितरण के लिए स्कूलों में उपलब्ध करा दिया गया है। जिसमें कक्षा 6 के 20-20 हजार तीन विषय की किताबे भी प्राप्त हो चूकी है, जिसका वितरण 15 जुलाई तक कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने यह भी कहा कि स्कूल चलो अभियान क तहत शत-प्रतिशत नामांकन के लिए टाक्सफोर्स का गठन किया गया है, जो घर-घर जाकर बच्चों का नामांकन करायेगें। एमडीएम की जाॅच के लिए मात्र समूह का गठन किया गया है तथा उनका नाम व मोबाइल नम्बर दीवारों पर लिखा गया है। मुख्य विकास अधिकारी प्रिंयका निरंजन ने सभी आगन्तुको को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बच्चों के डेªस के सिलाई के लिए समूहो को प्रशिक्षण देकर समय से डेªस का सिलाई करा लिया जायेगा।
     इस अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने भी संबोधित किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवार ने सभी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा बालेन्दुमणि त्रिपाठी, वीेरेन्द्र यादव, प्रदीप सोनकर, अनिल सिंह के अलावा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related

news 3388787300504641912

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item