पेट्रोल पम्प लूट व गला काटकर दोहरा हत्यकाण्ड का खुलासा

मिर्जापुर। जिले की पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने कछवां थाना के कोहड़िया गाॅव में 9 जुलाई को पेट्रोल पम्प पर हुए दोहरा हत्याकाण्ड का खुलासा कर घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अभी भी फरार है। टीम को अलग-अलग अधिकारियों ने 32 हजार रूपया पुरस्कार देने की घोषणा की। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों पास से तीन लाख चालीस हजार रूपया नकद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोबाइल और लोहे का राड बरामद किया हैं।
पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में पुलिस उपमहानिरीक्षक रतन कुमार श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सदर बृजेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कछवा, थानाध्यक्ष पड़री की संयुक्त टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने इलेक्ट्रानिक सूचनाओं के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग कटका शिवजी मंदिर के पास घेराबंदी करघटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, तीन लाख चालीस हजार रूपये, लूट के मोबाइल सेट तथा गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के पास से  तीन मोबाइल सेट तथा इनकी निशानदेही पर आला कत्ल चाकू व लेाहे का राड बरामद किया गया। मृतक किशन व राहुल रंजन पेट्रोल पम्प पर प्रबंधक व सेल्समैन के रूप में कार्य करते थे। अभियुक्तगण का पेट्रोल पम्प पर आना जाना था तथा एक दुसरे से परिचित थे। पेट्रोल पम्प पर रूपये के लेन देन को देखकर उनकी नियत खराब हो जाने के कारण लूट की नियत से गला काटकर हत्या के पश्चात पेट्रोल पर बिक्री का पांच लाख रूपया लूट लिया। पहचान छिपाने की नियत से पहले हत्या तत्पश्चात लूट को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों मंे सुनील पटेल उर्फ माली पटेल उर्फ मिस्त्री पुत्र कैलाश पटेल निवासी बेड़ौली थाना रोहनिया जिला वाराणसी हाल पता गाॅव गोरही थाना कछवां जिला मिर्जापुर ससुराल मंे रहकर बिजली मिस्त्री व जनरेटर का कार्य करता था। और चोरी के जनरेटरांे को ठिकाने लगाता था। इसका बराबर पेट्रोल पम्प पर आना जाना लगा रहता था। गिरफ्तार दुसरा अभियुक्त आलेाक कुमार मौर्य उर्फ गोलू पुत्र शिवपाल मौर्या निवासी कोईरीपुर थाना बड़ागाॅव जिला वाराणसी बताया गया है। फरार अभियुक्त का नाम अजय कुमार मौर्या उर्फ रिंकू पुत्र हीरालाल मौर्या निवासी ग्राम कोइरीपुर थाना बड़ागाॅव जिला वाराणसी है। जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Related

news 4283465458609044798

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item