कुएं में गिरकर बछड़े की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_74.html
मछलीशहर। पवारा थाना क्षेत्र के चितांव गांव में बीती रात उस समय हड़कम्प मच गया जब एक कुँए में गिरने से मौत हो गयी।
बताते है कि बीती रात लगभग 11 बजे के आस पास चितांव गांव
निवासी बृजराज सिंह के घर के सामने एक कुआँ है जिसमे से तेज आवाज के साथ छप
छप की अचानक आवाज आने लगी। किसी अनहोनी को समझ जब लोग कुए के पास पहुच
अंदर टार्च जला कर देखा तो एक बछड़ा गिर कर तड़पडा रहा था। घटना की सूचना
होते ही अन्य ग्रामीण एकत्रित हो गए किन्तु रात होने के चलते कोई कुए के
अंदर नही घुसा। जिससे निरीह जानवर बछड़े की घुट घुट कर मौत हो गयी।