अपराधियों पर होगी सख्त कार्यवाही: एसपी सिटी

जौनपुर। नगर के घनश्याम दास बगीचा, उर्दू बाजार में नगर उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा व्यापारी गोष्ठी, पौधरोपण में मुख्य अतिथि एसपी सिटी डा. अनिल कुमार पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि सीओ नृतेन्द्र , अधिशासी अधिकारी कृष्ण चन्द्र की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।  मुख्य अतिथि पाण्डेय ने  जनपद में अपराधियों, माफियाओं द्वारा जमीन कब्जा करने वालों के ऊपर सख्त कार्यवाही करने की बात कही। सुरक्षा की दृष्टि से यूपी 100 , रात्रि में सिटी स्टेशन के पास तथा मुख्य स्कूल, कालेज के पास जहां छात्राओं का आना जाना होता है। वहां यूपी 100 मौजूद रहेगी।  ईओ ने अपने सम्बोधन में अतिक्रमण, जाम एवं पार्किंग, पानी, बिजली, सफाई एवं नगर पालिका से संबंधित सभी समस्याओं को अपनी योजनाओं के अनुसार दूर करते हुए व्यवस्थित करने में पूरा सहयोग रहेगा। प्रदेश मंत्री सूर्य प्रकाश जायसवाल ने यातायात व्यवस्था एवं नगर में जाम की समस्या को अवगत कराते हुए नगर में कुछ विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाने का सुझाव दिये।   श्याम मोहन अग्रवाल ने नगर में सिक्के को नहीं ले रहे दुकानदारों के खिलाफ एवं बैंकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।  अध्यक्षता राजनाथ गुप्त व संचालन करते हुए महामंत्री राधेरमण जायसवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक संजय केडिया, जिला महामंत्री रवि मिंगलानी, यातायात प्रभारी विजय प्रताप सिंह, सोमेश्वर केसरवानी, बनवारी लाल साहू,, केके जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, मुकेश अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।

Related

news 8704428593055585016

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item