विदेश से आयी एक महिला ने पति से माँगा तलाक
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_73.html
जौनपुर। इटली से आई सिकरारा थाना क्षेत्र निवासी पंकज मिश्रा की पत्नी दिव्या मिश्रा ने परिवार न्यायालय में पति से विवाह विच्छेद की मांग किया। पति ने मुकदमा किया है कि दिव्या इटली में रहती है। वह उसकी विदाई कराकर घर लाना चाहता है, जबकि पत्नी आना नहीं चाहती। दिव्या का आरोप है कि पति ने दहेज के लिए प्रताड़ना की और दूसरी शादी भी कर लिया।
भदोही निवासी दिव्या मिश्रा का विवाह 2004 में सिकरारा निवासी पंकज मिश्रा से हुआ। दिव्या का आरोप है कि विवाह के बाद ससुराल वाले दहेज में कार की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। उसके पिता ने उसे व पति पंकज को इटली भेज दिया लेकिन वहां से लौटकर आने के बाद भी स्थिति जस की तस रही। उसने पति द्वारा दूसरा विवाह करने पर विविवाह का मुकदमा भी कोर्ट में दाखिल किया। उसने विवाह-विच्छेद का मुकदमा कोर्ट में दाखिल किया है, जिसमें नोटिस के बाद दोनों पक्ष हाजिर थे। पति का कहना है कि वह बराबर इटली ही जाना चाहती थी, गांव में नहीं रहना चाहती थी। पति ने विदाई का दावा किया है। साथ ही उसने पत्नी पर फर्जी पासपोर्ट के जरिए इटली जाने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी का मुकदमा दायर किया था। जिसे निचली अदालत ने निरस्त कर दिया और निगरानी सेशन कोर्ट में दाखिल है।
भदोही निवासी दिव्या मिश्रा का विवाह 2004 में सिकरारा निवासी पंकज मिश्रा से हुआ। दिव्या का आरोप है कि विवाह के बाद ससुराल वाले दहेज में कार की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। उसके पिता ने उसे व पति पंकज को इटली भेज दिया लेकिन वहां से लौटकर आने के बाद भी स्थिति जस की तस रही। उसने पति द्वारा दूसरा विवाह करने पर विविवाह का मुकदमा भी कोर्ट में दाखिल किया। उसने विवाह-विच्छेद का मुकदमा कोर्ट में दाखिल किया है, जिसमें नोटिस के बाद दोनों पक्ष हाजिर थे। पति का कहना है कि वह बराबर इटली ही जाना चाहती थी, गांव में नहीं रहना चाहती थी। पति ने विदाई का दावा किया है। साथ ही उसने पत्नी पर फर्जी पासपोर्ट के जरिए इटली जाने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी का मुकदमा दायर किया था। जिसे निचली अदालत ने निरस्त कर दिया और निगरानी सेशन कोर्ट में दाखिल है।