भारत एवं प्रदेश सरकार की प्रथम प्राथमिकता का कार्यक्रम है ओडीएफः डीएम
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_727.html
जौनपुर।
जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को समुदाय संचालित
सम्पूर्ण स्वच्छता पर 5 दिवसीय आवासीय जिलास्तरीय प्रशिक्षकों की कार्यशाला
का आयोजन हुआ। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव ने
बताया कि 85 टेªनरों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले के सभी ग्राम
पंचायतों को ओडीएफ करना है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौच मुक्त करने वाली
टीम को 10 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। इसी क्रम में यूनिसेफ के
विकास ने बताया कि प्रदेश में 32 हजार लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इनके द्वारा 96 हजार गांवों को शौच मुक्त कराया जायेगा। मुख्य विकास
अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि आप लोग प्रशिक्षण ध्यान से लें तथा गांव
वालों को भी प्रेरित करके शत-प्रतिशत लक्ष्य ओडीएफ का कराकर प्रदेश में
स्थान दिलायें। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने बताया कि भारत एवं प्रदेश
सरकार की प्रथम प्राथमिकता का कार्यक्रम ओडीएफ है। देश के प्रधानमंत्री एवं
मुख्यमंत्री सहित मुख्य सचिव द्वारा लगातार अभियान की समीक्षा की जा रही
है। श्री मिश्र ने बताया कि प्रतिदिन 600 शौचालय बनवाकर लक्ष्य को पूर्ण
किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विदेशों में भारत की छवि खुले में शौच
के नाते शर्मिन्दिगी महसूस होती है। जिलाधिकारी ने लोगों से अपेक्षा किया
कि सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि सहित समस्त प्रबुद्ध लोगों से इस
राष्ट्रीय कार्यक्रम में सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने
ग्राम प्रधानों, लेखपालों, कोटेदारों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से सहयोग
करने की अपेक्षा किया है। इस दौरान मछलीशहर क्षेत्र के टीकरा गांव की
ज्ञान्ती देवी व मुफ्तीगंज क्षेत्र के खड़हर की अर्चना ने बताया कि मेरे घर
में शौचालय नहीं था। परिवार वालों से जिद करके बनवाया तभी प्रशिक्षण में
भाग ले रही हूं। इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे।