ट्रेन के चपेट में आने से मोर की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_70.html
खेतासराय(जौनपुर)। खेतासराय-शाहगंज
रेलवे स्टेशन के बीच आजाद नहर के पास मंगलवार को किसी ट्रेन के चपेट में
आकर एक मोर की मौत हो गयी।मौके पर पहुंची पुलिस व वनकर्मी ने मोर का पशु
चिकित्सालय सोंधी में पोस्टमार्टम कराया।पोस्टमार्टम के बाद मृत मोर का
अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सुबह साढ़े नौ बजे गैंगमैन
अजय कुमार को ट्रैक निरीक्षण के दौरान रैल ट्रैक पर राष्ट्रीय पक्षी मोर
मृत दिखाई पड़ा।उसने इसकी सूचना निकट गेट संख्या 58 सी के गेटमैन को
दिया।गेटमैन ने खेतासराय स्टेशन अधीक्षक को जानकारी देते हुए पुलिस को
बताया।मौके पर पहुंची पुलिस ने वनविभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी
दी।मृत राष्ट्रीय पक्षी का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया।और
सम्मान के साथ मोर का अंतिम संस्कार कर दिया गया।