ट्रक - टवेरा की जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे घायल तड़पड़ते रहे
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_68.html
वाराणसी। सोमवार को मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे टवेरा कार में सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए, संयोग रहा कि किसी की मौत नही हुई। घटना के बाद ग्रामीणों ने अमानवीयता का परिचय देते हुए दुर्घटना में घायलों की मदद के बजाय उनके मोबाइल और अन्य कीमती सामान लूट ले गए। इस घटना में कुल नौ लोग घायल है। घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के बसनी बाजार स्थित आलू मिल के सामने हुआ है।घायल गाजीपुर में आयोजित मांगलिक समारोह में जा रहे थे।प्रतापगढ़ जिले के बाबूगंज बाजार कूंडा निवासी गौरीशंकर 40 वर्ष अपने बहन के घर गाजीपुर में आयोजित मांगलिक समारोह में शामिल होने के लिए परिवार की महिलाओं कंचन देवी 42 वर्षीय मियांकपुरा इलाहाबाद ;कनकलता 45वर्षीय घुरपुर इलाहबाद ;कृष्णलता (महिला ) 45वर्षीय ज्ञानपुर भदोही ; विष्णु कुमार 45 वर्षीय घुरपुर इलाहबाद ; रंजन उर्फ गूड्डू 50वर्षीय ज्ञानपुर ; सुधांशु22वर्षीय ज्ञानपुर भदोही निवासी के साथ टवेरा कार से निकले थे बड़ागांव बसनी बाजार के निकट पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में जहां कार का अगला हिस्सा पिचक कर क्षतिग्रस्त हो गया।वहीं कार सवार सभी लोग जख्मी हो गये। हादसे में कार चालक बुरी तरह दब गया। उनकी चीख पुकार सुन क्षेत्रीय लोगों ने ट्रक वालेसे लोहे का राड और अन्य सामान के मदद से कार के क्षतिग्रस्त हिस्से में फंसे चालक और अन्य लोगों को निकाला गया । सभी घायलों को तत्काल नज़दीकी चिकित्सालय जिला अस्पताल वाराणसी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के ट्रामासेंटर पाण्डेयपुर को भेजा गया जहाँ पर हालत घम्भीर होने की दशा मे दीनदयाल अस्पताल के डाक्टरों ने घायलों का उपचार करके सभी की बीएचयू रेफर किया सभी घायलों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है।सभी घायलों की हालत बेहद घम्भीर स्थिति बनी हुई है ॥