छत तोड़कर शराब की दुकान पर हुई लाखों की चोरी

मछलीशहर। स्थानीय नगर के बरईपार चौराहे पर स्थित शराब की दुकान से चोरों ने शराब की बोतल सहित हजारों रूपए की नकदी पर हाथ साफ़ कर दिया। मौके पर पहुंची डॉग स्कायड टीम ने की जांच पड़ताल की।
       नगर के मछलीशहर बरईपार मार्ग पर मोहन जायसवाल की शराब की दुकान से बीती रात चोरों ने छत की पटिया तोड़कर सैकड़ो शराब की बोतल सहित 12000 रूपए नकद उठा ले गए। सुबह जब सेल्समैन प्रेम चंद जायसवाल ने दुकान खोली छत की पटिया टूटी देख दुकान मालिक को चोरी की सूचना दी। कोतवाली पुलिस को चोरी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच जांच पड़ताल में जुट गई। इसी दौरान घटनास्थल पर पहुंची डॉग स्कायड और फॉरेंसिक की टीम ने भी दुकान की छत से लेकर पीछे खेत में जाकर जांच पड़ताल की।  जांच में दो शराब की बोतल पीछे खेत से मिली। इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने हर एंगल से घटनास्थल की जांच पड़ताल कर टूटे छत स दुकान केे अंदर जाने का प्रयास भी किया। किन्तु सफलता नहीं मिली। टीम के छत से इतनी सी जगह से नीचे 10 फीट उतरना काफी मुश्किल बताया। टीम के चोरी की घटना संदिग्धता जाहिर की। इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने दुकान में लगी सीसीटीवी का फुटेज भी लेकर जांच पड़ताल कर रही है। दुकानदार मोहन जायसवाल ने बताया की पिछलेे 19 मई को चोरी की घटना हुई थी। जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। इस बाबत कोतवाल पग्न भूषण ओझा से बात की गई तो उन्होंने कहा की मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोर का खुलासा कर दिया जायेगा।

Related

news 109089727586753451

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item