ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवकों की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_652.html
जौनपुर।
ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक की मौत हो गयी जिसकी
जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज
दिया। यह हादसा मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मधुपुर के पास घटी है।
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक कहीं जा रहे थे
कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मुंगरा-सुजानगंज मार्ग पर स्थित मधुपुर
में सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आ गये। परिणामस्वरूप दोनों युवक की
मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं हादसे की जानकारी होने पर पहुंची
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज
दिया।