श्रीमाली महासभा की बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_65.html
जौनपुर। अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा जौनपुर ईकाइ की बैठक जिला कार्यालय ओलन्दगंज में सम्पन्न हुई। सभा को संम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष छोटे लाल श्रीमाली ने सर्वप्रथम आए हुए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया ।
बैठक में जिलाध्यक्ष छोटेलाल श्रीमाली ने बताया कि आगामी 12 अगस्त को जिला कमेटी को गठित हुए पूरा एक साल हो जायेगा। इसके उपरान्त 13 अगस्त दिन रविवार को जिला कमेटी की वार्ष गाठ समारोह और सम्मान समारोह मनाया जायेगा। श्रीमाली ने बताया कि हम लोग संगठन का विस्तार करेंगे, और हमारे समाज ने हम लोगों को क्या दिया और हमारी कमेटी ने समाज को क्या दिया पूरी चर्चा होेगी। इस अवसर पर पप्पू श्रीमाली, बब्लू श्रीमाली, राज श्रीमाली, परमेष श्रीमाली, शनि श्रीमाली, रामचन्द्र श्रीमाली, लक्ष्मी नारायण श्रीमाली, सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्वाजाति बन्धु उपस्थित रहें।
बैठक में जिलाध्यक्ष छोटेलाल श्रीमाली ने बताया कि आगामी 12 अगस्त को जिला कमेटी को गठित हुए पूरा एक साल हो जायेगा। इसके उपरान्त 13 अगस्त दिन रविवार को जिला कमेटी की वार्ष गाठ समारोह और सम्मान समारोह मनाया जायेगा। श्रीमाली ने बताया कि हम लोग संगठन का विस्तार करेंगे, और हमारे समाज ने हम लोगों को क्या दिया और हमारी कमेटी ने समाज को क्या दिया पूरी चर्चा होेगी। इस अवसर पर पप्पू श्रीमाली, बब्लू श्रीमाली, राज श्रीमाली, परमेष श्रीमाली, शनि श्रीमाली, रामचन्द्र श्रीमाली, लक्ष्मी नारायण श्रीमाली, सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्वाजाति बन्धु उपस्थित रहें।