फरार पांच हजार इनामी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_63.html
जौनपुर। अपराधियो के विरुद्ध जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस को आज पांच हजार के फरार चल रहे इनामी बदमाश को दबोचने में सफलता मिली । पुलिस के अनुसार सन् 2015 से फरार चल रहा अभियुक्त व पांच हजार का इनामी को पुलिस ने भण्डारी तिराहा से महेन्द्र सोनकर पुत्र नीबू लाल सोनकर निवासी खुरचनपुर थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है। है। सन् 2015 मे मुकदमा कायम होने के बाद उक्त अभियुक्त फरार चल रहा था इसके घर पर सन् 2016 मे कुर्की की कार्यवाही की जा चुकी थी। वह अपने घर पर आया था एवं पुनः भागने के फिराक मे था कि मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त विरूद्ध धारा 363, 366 भादवि के तहत मुकदमा था और फरार चल रहा था। उक्त अभियुक्त को प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय व उपनिरीक्षक विनोद कुमार राय ने गिरफ्तार किया है।