जीएसटी से डरने की नहीं बल्कि उसे समझने की जरूरत है
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_62.html
मछलीशहर।
स्थानीय नगर के गोलामंडी बाजार के समीप जीएसटी पर आयोजित एक कार्यशाला मे
चार्टर्ड एकाउंटेट राकेश राज ने व्यापारियों को जीएसटी की बारीकियो की
जानकारी देते हूये कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद कारोबार करने का तरीका
काफी हद तक बदल जायेगा। जीएसटी का रिटर्न समय पर नहीं भरने पर जुर्माना
चुकाना होगा। कहा कि एक जुलाई से व्यापारी जो भी सामान बेचेगे उसपर जीएसटी
लगाकर ही बिक्री करेंगे।बताया कि ऐसे छोटे व्यापारी जिनका सालाना टर्नओवर
20 लाख से कम है उन्हें जीएसटी मे पंजीकरण से छूट दी गयी है।
भारतीय
जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और पूर्व साॅसद विघासागर सोनकर ने कहा कि
सरकार ने गरीब वर्ग का ख्याल रखते हुये कुल उत्पादों मे से 80% को 18% या
उससे कम टैक्स के दायरे मे रखा है। कहा कि आजादी के बाद यह सबसे बड़ा कर
सुधार है। भाजपा की महिला मोर्चा की मंहामंत्री अनीता रावत ने कहा कि
प्रधानमंत्री देश हित मे कठोर लेकिन जरूरी फैसले लेने के लिये जाने जायेगे।
नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि व्यापारियों को जीएसटी से डरने
की नहीं बल्कि उसे बेहतर तरीके से समझने की जरूरत है। अध्यक्षता व्यापार
मंडल के अध्यक्ष जीवन लाल अग्रहरि ने तथा संचालन जनार्दन सिंह ने किया।
आयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
प्रमुख उपस्थित लोगों मे अवधेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, लालबहादुर सेठ, नसीम
अहमद छोटे अंसारी, सुभाष जायसवाल आदि मौजूद थे।