इस युवा समाजसेवी ने दोहरा के खिलाफ छेड़ा अनोखा अभियान
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_61.html
जौनपुर। दोहरा रूपी कैंसर को जड़ समाप्त करने वाले मुहिम में तेजी से युवा आगे आ रहे है। एक तरफ जहां कई लोग जन जागरूकता कार्यक्रम कर रहे है। वही एक युवा कैंसर की विमारी के चपेट में आकर मौत के मुंह में जाने वाले परिवारो और कैंसर पीड़ित लोगो से दोहरा पर पूरी तरह से प्रतिबंध करने के लिए डीएम और सीएम के नाम चिठ्ठी लिखवाने का काम शुरू कर दिया।
मालूम हो कि जौनपुर नगर बिकने वाले दोहरा के शौकिन एक एक करके माउथ कैंसर की चपेट में आकर काल के गाल में समाते जा रहे। इस जहर रूपी दोहरा के बारे पहले शिराज ए हिन्द डाॅट काम और एक अखबार ने लगातार 15 दिनो तक खबर प्रकाशित किया था। उधर पत्रकार राजकुमार सिंह इसके खिलाफ मुहिम चला रहे है। इधर समाजसेवी विकास तिवारी दोहरा को पूरी तरह से बंद करने के लिए जनजागरूकता अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी अब युवा समाजसेवी पकंज सोनकर भी जुड़ गये। पकंज सीधे कैंसर पीड़ित से होकर मरने वालो के परिवार वालो और कैंसर पीड़ितो से मिलकर दोहरा को बंद कराने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और जिलाधिकारी जौनपुर के नाम चिठ्ठी लिखवा रहे है। पकंज ने शिराज ए हिन्द डाॅट काम को बताया कि कम से कम दो दर्जन कैसर पीड़ित परिवार के लोगो का चिठ्ठी लिखवाकर एक साथ डीएम को सौपा जायेगा। अगर जरूरत पड़ी तो उन परिवारो को लेकर सीधे मुख्यमंत्री के दरबार पहुंचकर इस जहर रूपी दोहरा प्रतिबंध लगावाने की मांग किया जायेगा।
मालूम हो कि जौनपुर नगर बिकने वाले दोहरा के शौकिन एक एक करके माउथ कैंसर की चपेट में आकर काल के गाल में समाते जा रहे। इस जहर रूपी दोहरा के बारे पहले शिराज ए हिन्द डाॅट काम और एक अखबार ने लगातार 15 दिनो तक खबर प्रकाशित किया था। उधर पत्रकार राजकुमार सिंह इसके खिलाफ मुहिम चला रहे है। इधर समाजसेवी विकास तिवारी दोहरा को पूरी तरह से बंद करने के लिए जनजागरूकता अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी अब युवा समाजसेवी पकंज सोनकर भी जुड़ गये। पकंज सीधे कैंसर पीड़ित से होकर मरने वालो के परिवार वालो और कैंसर पीड़ितो से मिलकर दोहरा को बंद कराने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और जिलाधिकारी जौनपुर के नाम चिठ्ठी लिखवा रहे है। पकंज ने शिराज ए हिन्द डाॅट काम को बताया कि कम से कम दो दर्जन कैसर पीड़ित परिवार के लोगो का चिठ्ठी लिखवाकर एक साथ डीएम को सौपा जायेगा। अगर जरूरत पड़ी तो उन परिवारो को लेकर सीधे मुख्यमंत्री के दरबार पहुंचकर इस जहर रूपी दोहरा प्रतिबंध लगावाने की मांग किया जायेगा।