अभियुक्तों के घर हुई कुर्की की कार्यवाही
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_58.html
जौनपुर।
जफराबाद थाना क्षेत्र के सिंगुलपुर (रसूलपुर) गांव निवासी बांके लाल व
संजय कुमार के खिलाफ जफराबाद थाने में दर्ज मुकदमे के अन्तर्गत पुलिस ने
धारा 82 की कार्यवाही की। पुलिस के अनुसार उपरोक्त दोनों के खिलाफ मुकदमा
अपराध संख्या 1692/16 की धारा 376 डी, 506, 405 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज
है। न्यायालय में उपस्थित न होने की वजह से विद्वान न्यायाधीश ने इसको
गम्भीरता से लिया। न्यायालय में की गयी शिकायत के आधार पर न्यायालय ने धारा
82 की कार्यवाही करने का आदेश दिया। इस पर जफराबाद थाने के उपनिरीक्षक
आरके यादव ने बुधवार को उपरोक्त अभियुक्तों के घर धारा 82 की कार्यवाही
करते हुये घर पर नोटिस चस्पा करा दिया।