प्रभु से जुड़ने पर मन भी हो जाता है सुन्दरः रामकरन राठौर

जौनपुर। आज संसार में हिंसा, तंग दिली, संकीर्णता इसलिये देखने को मिल रही है, क्योंकि इन्सान प्रभु से जुदा है। यदि प्रभु से जुड़ जाते हैं तो मन में भी सुन्दरता स्थापित हो जाती है। 21वीं सदी में रहने वाला इंसान भौतिकता की चकाचौंध में इस कदर उलझ गया है कि असल मकसद ही भूल गया हैं। उक्त उद्गार नगर के मड़ियाहूं पड़ाव पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में उपस्थित विषाल संत समूह को सम्बोधित करते शाहजहांपुर से आये ज्ञान प्रचारक संत रामकरन राठौर ने व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि भौतिक आकर्षण हर युग व हर दौर में रहे हैं। उन युगों में इंसान को सत्य से जोड़ने की प्रेरणा दी जाती रही है जिस प्रकार सूर्य की अहमियत हर युग में रही है, उसी प्रकार सत्य परमात्मा की विषेषता हर युग में रही है। उन्होंने बताया कि आज निरंकारी सद्गुरू माता सविन्दर हरदेव जी महाराज ब्रह्मज्ञान द्वारा प्रभु से नाता जोड़कर समस्त मानव जाति का कल्याण कर रही हैं। इस इस अवसर पर विवेकदेव, श्याम लाल साहू संयोजक, मृदुल जी, वषिष्ठ नारायण पाण्डेय, राधेष्याम, जगदीष जी, सुनीता शर्मा, गीता जी, अजय जी, श्याम नारायण सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन उदय नारायण जायसवाल ने किया।
नौपेड़वा संवाददाता के अनुसार स्थानीय बाजार के पास स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में महात्मा श्री राठौर ने अपना विचार व्यक्त करते हुये बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के संदेश को लोगों में बांटा। इस कार्यक्रम का संचालन पारसनाथ पाल ने किया। इस अवसर पर संयोजक सूर्य कुमार यादव, प्रीतम, अरविन्द, विनोद पाल, जसवंत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 3077570361381511946

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item