मासूम बच्चे बाल - बाल बचे
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_55.html
चन्दवक ( जौनपुर ) थाना क्षेत्र के अंतर्गत जरासी गांव के पास स्कूल के बच्चों से भरी हुई बस पलटने से बाल - बाल बच गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार - सुमित्रा शिक्षा संस्थान - बजरंग नगर ,
डोभी - जौनपुर के स्कूल की बस नम्बर दो ( UP 62 T 1141) शाम 4 बजे बच्चों
को लेकर उनके घर छोड़ने जा रही थी । जरासी गांव के पास एक आटो रिक्सा वाले
को पास देने में सिंगल रोड होने के कारण बस पटरी से नीचे उतर गई पूरी तरह
से पलटने के स्थिति में खड़ी हो गई । सभी बच्चे चीखने व चिल्लाने लगे ।
आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़कर पहुँचे और बच्चों को बस से बाहर निकालने में
कामयाब हुए । कुछ बच्चों को हल्की खरोंचें आई है। सभी बच्चे बाल - बाल बच
गए ।