बहाली तक जारी रहेगा लेखपालों का धरना
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_542.html
जौनपुर। उपजिलाधिकारी बदलापुर द्वारा लेखपाल के निलम्बन से खफा लेखपाल संघ ने शनिवार को दूसरे दिन जिला मुख्यालय पर कार्य बहिष्कार कर निलम्बित लेखपाल को सम्मान बहाल करने की मांग को लेकर धरना दिया। जिलाध्यक्ष कृष्णानन्दपाण्डेय ने कहा कि उपजिलाधिकारी बदलापुर द्वारा कूटरचिख्त तरीके से लालमनि लेखपाल को निलम्बित किया गया। इतना ही उपजिलाधिकारी ने अमर्यादित व्यवहार भी किया। इस मामले को लेकर 19 जुलाई से लेखपाल संघ बदलापुर द्वारा तहसील में धरना दिया जा रहा है। जिसके समर्थन में दूसरे दिन तहसील सदर द्वारा बदलापुर के निलम्बित लेखपाल की बहाली तथा उपजिलाधिकारी बदलापुर के स्थानंातरण तक कार्य बहिष्कार करते हुए धरना दिया जायेगा। राम प्रताप ंिसह, राजेश कुमार सिंह, अरविन्द पाण्डेय, राजेश श्रीवास्तव, कृष्ण चन्द मौर्य, संजय सिंह, सेवा राम,जगदीश सरोज, बलवन्त सिंह, अरूण यादव, जीतलाल पटेल आदि मौजूद रहे।