नोटबंदी के बाद अब सिक्काबंदी, ग्राहकों व दुकानदारों में बढ़ी किचकिच

जिला मुख्यालय सहित जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में सिक्का लेने पर मनाही
जौनपुर। केन्द्र सरकार द्वारा गत दिवस 5 सौ व 1 हजार रूपये के नोटबंदी के जारी फरमान के दंश से अभी लोग उबर नहीं पा रहे हैं कि अब दुकानदारों द्वारा सिक्काबंदी का नया नाटक शुरू कर दिया गया है। सिक्का लेने-देने को लेकर आये दिन लोगों में तू-तू मैं-मैं सुनने व देखने को मिल रही है लेकिन यहां हास्यास्पद यह है कि इतना हो-हल्ला मचने के बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। अलबत्ता पूछे जाने पर एकाध अधिकारी का कहना है कि शिकायत आयी तो कार्यवाही होगी। बता दें कि 1 से लेकर 5 रूपये तक के सिक्के ग्राहकों व छोटे दुकानदारों के लिये मुसीबत बन गये हैं, क्योंकि कोई भी दुकानदार सिक्का लेने को तैयार ही नहीं हो रहा है। दुकानदारों का कहना है कि वह जहां से माल लाते हैं, वहां सिक्का नहीं लिया जा रहा है तथा बैंक भी सिक्का लेने से परहेज कर रहा है। ऐसे में वे ग्राहकों से सिक्का कैसे ले सकते हैं। इस समस्या के बीच अफवाहें भी हैं कि 1 व 2 रूपये के सिक्के चलन से बाहर हो गये हैं जिसको लेकर ग्राहकों व दुकानदारों में किचकिच शुरू हो गयी है। कुल मिलाकर यह स्थिति नोटबंदी के बाद से ही खराब हुई है, क्योंकि कैश की किल्लत से बैंकों ने ग्राहकों को खूब सिक्के बांट दिये थे। जब ग्राहकों ने भी सिक्कों को हाथों-हाथ लिया, क्योंकि मजबूरी थी लेकिन अब कैश की समस्या खत्म होने के बाद दुकानदार सिक्का लेने से मना रहे हैं जिससे मुसीबत और बढ़ गयी है। 1 से लेकर 5 रूपये तक के सिक्के लेने से जहां दुकानदार कतरा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ग्राहक भी सांसत में आ गये हैं जिसको लेकर रोज किचकिच हो रही है। ऐसे में जिला प्रशासन को अविलम्ब कोई ठोस कदम उठाने की अति आवश्यकता है।

Related

news 3546324367718342194

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item