बीएचयू कामर्स में सिद्धार्थ को दूसरा स्थान
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_53.html
जौनपुर। बीएचयू के कॉमर्स प्रवेश परीक्षा में जौनपुर के होनहार टापर सिद्धार्थ तिवारी ने द्वितीय रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। तिवारी ने इसका श्रेय अपने माता-पिता एवं गौरव खत्री सर सेंट पैट्रिक के उचित मार्गदर्शन के साथ साथ नपी तुली एवं सटीक अध्ययन शैली की प्रेरणा को देते हैं जो उन्होंने ममता क्लासेस से प्राप्त किया है । सिद्धार्थ तिवारी हुसैनाबाद के रहने वाले हैं इनके पिता व्यापारी हैं। इसी के साथ 51 वां रैंक हासिल करने का श्रेय श्रेयस सिंह ने भी अपनी सफलता का अपने माता-पिता एवं गौरव खत्री सर ममता क्लासेस से प्राप्त इन दोनों होनहारों ने गौरव खत्री के निर्देशन में ममता क्लासेस का आभार व्यक्त किया है।