दुकानदार मालामाल ठगे जा रहे उपभोक्ता
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_529.html
मिर्जापुर। जीएसटी लागू होने के बाद से अधिकांश लोग इसकी प्रक्रिया को लेकर भ्रमित हैं। दुकानदार जहां जीएसटी के नाम पर अधिक मूल्य ले रहे हैं। वही उपभोक्ता जीएसटी में दी गई रियायतों का हवाला देकर दाम कम करने की बात कर रहा है। लेकिन सुनवाई नहीं हो पा रही है। एक महीने बाद भी जीएसटी के लिए कोई बुकलेट उपलब्ध नहीं होने से यह समस्या दिन ब दिन गंभीर होती जा रही है। खुदरा व थोक व्यापारी जीएसटी के नाम पर सामानों की बढ़ी कीमतें वसूल रहे हैं। वहीं उपभोक्ताओं द्वारा पक्की रसीद मांगे जाने पर इधर उधर की बातें कहकर उपभोक्ताओं को गुमराह कर दे रहे हैं। कपड़ा, दवा, खाद्य सामग्री व जीवनोपयोगी सामानों के विक्रेताओं के यहां जीएसटी के बाबत कोई बिलिंग की व्यवस्था नहीं है। बावजूद इसके जीएसटी का टैक्स काटने में उक्त दुकानदार गुरेज नहीं कर रहे हैं।