चोरो ने फिर मंदिर से साफ किया हजारो का माल पार, पुलिस बनी पंगु
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_521.html
बदलापुर कस्बे में स्थित गौरी शंकर मंदिर चोरो का मुख्य केन्द बन चुका है। अब तक चोरो ने इस मंदिर में धावा बोलकर देवी देवताओ के मुकुट समेत लाखो रूपये के सामानो पर हाथ साफ कर चुके है। पुलिस इन चोरो के आगे नतमस्तक ही साबित हुई है। शनिवार की रात एक बार फिर चोरो ने पुलिस को चुनौती देते हुए मंदिर से हनुमान जी का चांदी का मुकुट, 6 पीतल के घंटे ,दान पेटी रखा नगदी, लाउडस्पीकर मशीन, पुजारी की मोबाईल और टार्च उठा ले गये। सूबह इसकी जानकारी होने पर श्रध्दालुओ में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद वापस लौट गयी। स्थानीय जनता का आरोप है कि अब तीन बार मंदिर में चोरी हो चुकी है लेकिन पुलिस एक भी चोर को नही पकड़ पायी है। अपर पुलिस अधीक्षक देहात संजय राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल किया जा रहा है जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगे।