अवैध देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_51.html
जलालपुर
(जौनपुर)स्थानीय थाना क्षेत्र के हौज गांव मे पुलिस ने रविवार की देर
रात्रि मे छापा मारकर 605 सी सी अवैध देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को
गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। बताते है कि थानाध्यक्ष तहसीलदार
सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हौज गांव मे एक व्यक्ति अवैध रूप से
शराब बेच रहा है सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सहित एस आई राजेन्द्र सिंह मय
फोर्स मौके पर पहुंचकर छापा मारकर रामप्यारे राजभर पुत्र तपस्वी राजभर
निवासी हौज के पास से 605 सी सी अवैध देशी शराब बरामद कर चालान न्यायालय
भेज दिया।