आन लाइन रजिस्ट्रेशन कराने में जुटे व्यापारी
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_50.html
जौनपुर। जीएसटी लागू होने के बाद व्यापारियों के सामने मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। दो दिनों से सर्वर काम न करने से व्यापारी परेशान रहे। जीएसटी का आफिशियल सर्वर ठीक से काम करने लगा है जिसके बाद व्यापारियों ने अपना आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। वहीं जीएसटी लागू होने के चैथे दिन मंगलवार को बाजार पर प्रभाव देखा गया। जीएसटी को लेकर ऊहापोह की स्थिति दूर करने की कोशिशें तेज हो गई हैं। साफ्टवेयर लोड करने के लिए व्यापारी अधिकारियों व विशेषज्ञों से संपर्क करने में जुटे हैं। थोक व्यापारी माल की खरीद-फरोख्त करने से बच रहे हैं। जीएसटी को लेकर दुकानों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं तहसीलों में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो एसडीएम के साथ मिलकर व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करेंगे। पहले दिन वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से संपर्क साधा और उनके दिक्कत बताने को कहा। अधिकारियों ने उनके सवालों का जवाब भी दिया। व्यापारियों को आश्वस्त किया गया कि छोटी से छोटी बात को भी शेयर कर सकते हैं। उन्हें किसी प्रकार से परेशान होने की जरूरत नहीं है। वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर का कहना है कि एक जिन व्यापारियों ने अपना रजिस्ट्रेशन आनलाइन कराया है। जिसे ग्रांट करने प्रक्रिया शुरू की जाएगी। व्यापारी आनलाइन रजिस्ट्रेशन कहीं से भी करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, फोटो, निवास व दुकान के पते का प्रमाण, अधिकृत व्यापारी का हस्ताक्षर व विवरण की जरूरत होगी।