ज्वैलरी की दुकान में चोरी
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_496.html
जौनपुर। केराकत कस्बे में बीती रात ज्वेलर्स श्रीराम कांप्लेक्स कटरा सराय वीरु ज्वेलरी की दुकान पर चोर शनिवार की रात में सेध लगाकर हजारों के जेवर उठा ले गये। मालिक दिनेश सेठ ने बताया कि आंशिक रूप से नुकसान हुआ , बहुत ज्यादा माल चोर नहीं ले गए लेकिन पुलिस चैकी चैराहा केराकत से मात्र ज्वेलरी की दुकान मात्र दूरी 50 कदम पर है यहां पर ऐसी वारदात रात में हुई । सुरागरशी के लिए डाग स्क्वायड टीम जौनपुर से बुलाई गई बारिश में पद चिन्ह मिट जाने के कारण कोई सुराग नहीं लगा सका । चोरी ढाई हजार रूपये की होने की बात कही जा रही है।