फोटो पत्रकार अनिल विश्वकर्मा को मौत के मुंह से बचाने वालो की तादात बढ़ी
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_491.html
जौनपुर। कैंसर पीड़ित फोटो पत्रकार अनिल विश्वकर्मा को मौत के मुंह से वापस लाने के लिए जिले के दर्जन भर समाज सेवी लोग आगे आ गये है। ये लोग खुद अपने पास से धन देकर अनिल का इलाज कराकर उन्हे स्वस्थ करने का वीणा उठाया है। रविवार को अनिल इलाज के लिए मुंबई रवाना हो गये है। इधर जौनपुर के दर्जन भर लोग बैंक खाते में पैसा डालने के साथ उनका पूरा सहयोग करने का वादा शिराज हिन्द डाॅट से किया है।
मामूल हो कि जिले से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक अखबार के फोटो ग्राफर अनिल विश्वकर्मा कैंसर की विमारी से पीड़ित हो गये है। उनकी माली हालत ठीक न होने के कारण इस जान लेवा विमारी का इलाज कराना उनके बस की बात नही है। ऐसे में शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने उनको मौत के मुंह से वापस लाने के लिए जिले की जनता से अपील किया था । अपील पर मुख्य रूप से योग गुरू राम अचल हरिमूर्ति, दुर्गा पूंजा महासमिति के अध्यक्ष शशांक सिंह "रानू", बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश कुमार सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रधान एण्ड सन्स के वैभव प्रधान, समाज सेवी एवं पत्रकार दीपक चिटकारिया, मैहर देवी ट्रस्ट के आशुतोष जायसवाल , जिले के प्रख्यात कलाकर सलमान शेख, भाजपा के जिला मंत्री राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया , स्वास्थ विभाग के कर्मचारी नेता संजय यादव समेत दर्जन भर से अधिक लोग अनिल को आर्थिक सहयोग देकर इलाज के लिए मुबंई भेजा। कई लोग उनके बैंक खाते में पैसा डाल दिया है कुछ लोग मंगलवार और बुध्दवार को पैसा ट्रांसफर करने वाले है।
आज भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने शिराज ए हिन्द डाॅट को बताया कि मेरे चाचा टाटा कैंसर संस्थान में ट्रस्टी है मैने उनसे अनिल के इलाज के लिए बात किया है। अनिल जैसे ही हास्पिटल पहुंचेगे उनका इलाज शुरू करा दिया जायेगा।
यदि आप भी अनिल का सहयोग करना चाहता है तो
मामूल हो कि जिले से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक अखबार के फोटो ग्राफर अनिल विश्वकर्मा कैंसर की विमारी से पीड़ित हो गये है। उनकी माली हालत ठीक न होने के कारण इस जान लेवा विमारी का इलाज कराना उनके बस की बात नही है। ऐसे में शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने उनको मौत के मुंह से वापस लाने के लिए जिले की जनता से अपील किया था । अपील पर मुख्य रूप से योग गुरू राम अचल हरिमूर्ति, दुर्गा पूंजा महासमिति के अध्यक्ष शशांक सिंह "रानू", बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश कुमार सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रधान एण्ड सन्स के वैभव प्रधान, समाज सेवी एवं पत्रकार दीपक चिटकारिया, मैहर देवी ट्रस्ट के आशुतोष जायसवाल , जिले के प्रख्यात कलाकर सलमान शेख, भाजपा के जिला मंत्री राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया , स्वास्थ विभाग के कर्मचारी नेता संजय यादव समेत दर्जन भर से अधिक लोग अनिल को आर्थिक सहयोग देकर इलाज के लिए मुबंई भेजा। कई लोग उनके बैंक खाते में पैसा डाल दिया है कुछ लोग मंगलवार और बुध्दवार को पैसा ट्रांसफर करने वाले है।
आज भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने शिराज ए हिन्द डाॅट को बताया कि मेरे चाचा टाटा कैंसर संस्थान में ट्रस्टी है मैने उनसे अनिल के इलाज के लिए बात किया है। अनिल जैसे ही हास्पिटल पहुंचेगे उनका इलाज शुरू करा दिया जायेगा।
यदि आप भी अनिल का सहयोग करना चाहता है तो
आप सभी से भी अनुरोध है कि अपने
सामर्थ्य के अनुसार अनिल जी की पुत्री प्रीती विश्वकर्मा के बैंक एकाउंट
में सहायता राशि जमा करके सहयोग करने की कृपा करें! बैंक खाते का विवरण
MISS. PRITI VISHWKARMA
यूनियन बैंक आफ़ इंडिया
शाखा - जौनपुर मुख्य शाखा
खाता संख्या -303302010861901
IFSC -UBIN0530336
MISS. PRITI VISHWKARMA
यूनियन बैंक आफ़ इंडिया
शाखा - जौनपुर मुख्य शाखा
खाता संख्या -303302010861901
IFSC -UBIN0530336