व्यापारियों ने गुजरात सरकार का फूंका पुतला
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_485.html
जौनपुर। कोतवाली चौराहे पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल
जौनपुर द्वारा गुजरात के सूरत शहर
में जीएसटी का विरोध कर रहे असहाय निहत्थे व्यापारियों पर गुजरात पुलिस
द्वारा निर्मम लाठी चार्ज के विरोध में गुजरात सरकार का पुतला दहन किया गया।
जिमसें व्यापारी नेताओ ने कहा कि 30 जून को पूरे देश में जीएसटी
के विरोध में सफल बंदी को देखकर केन्द्र की सरकार हिल गयी है। सरकार घबराहट
में व्यापारियों की आवाज को दबाने के लिए व्यापारियों का दमन कर रही है।
आज इस काले कानून के विरोध में पूरे देश में जगह-जगह लोकतांत्रिक तरीके से
विरोध हो रहा है जो रूकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा यूपीए की
सरकार में 18 प्रतिशत जीएसटी का विरोध करती थी वहीं भाजपा आज सत्ता में है
और 28 प्रतिशत पर जीएसटी लायी है। मोदी जी की कथनी और करनी में बड़ा फर्क
है।
इस
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से अमरनाथ मोदनवाल, अतुल
सिंह, राजू जायसवाल, पवन सिंह, सुनील चौरसिया, प्रमोद वाचस्पति, पप्पू
हरलालका, अनीस अहमद, कमालुद्दीन अंसारी, रेयाज अहमद, पवन यादव, प्रवीन शाह,
शादाब अख्तर, सल्ला मंसूरी, गोपाल, युवराज, कौशल यादव, सतीश, आशीष,
बड़ेलाल, शुभम, शैलेष, जाहिद मंसूरी, अमर बहादुर सेठ, शीतला मोदनवाल आदि
रहे।