दो चिकित्सकों को लाइफ टाइम एचीवमेण्ट अवार्ड

जौनपुर। आईएमए भवन लाइन बाजार में चिकित्सक दिवस पर डाक्टरों को सम्मानित किया गया। आरंभ में डा0 बीसी राय के जीवन के बारे में बताया गया। डा0 क्षितिज षर्मा, डा0 शैली मोहन ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित डा0 राय आज के चिकित्सकों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्होने पिछड़ों एवं उन समाज के लोगों के लिए चिकित्सीय सुविधायें प्रदान करने का प्रयास किया। जो मंहगे और बड़े अस्पतालों की सुविधा उपयोग  नही कर सकते थे। वे  14 वर्ष पष्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होने गरीब, पिछड़े वर्ग के लिए चिकित्सीय सेवाये प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 आरपी सिंह रहे। विष्ष्टि अतिथि डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह रहे। इस मौके पर लाइफ टाइम एचीवमेण्ट अवार्ड डा0 षिवसूरत द्विवेदी व डा0 सत्य प्रकाष पाण्डेय को प्रदान किया गया। संस्था के वरिष्ठ सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।  जिसमें डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह, डा0 एमएम वर्मा, डा0 ष्षुभा सिंह, डा0 एनके सिंह, डा0 रजनीष श्रीवास्तव, डा0 सुभाष सिंह, डा0 सतीष कन्नोजिया, डा0 बीएन यादव रहे। अध्यक्षीय भाषण में डा0 एनके सिंह ने कहा कि बदलते परिवेष में चिकित्सक अपने रोगियों व उनके परिवारों से दूर हो रहे है। आवष्यकता इस बात की है समाज में गरीब लोगों की चिकित्सीय सुविधाओं को पूर्ण पूर्ण करने की कोषिष करना चाहिए। गांवों में कैम्प लगाकर दवायें वितरित की जानी चाहिए। डा0 मनमोहन श्रीवास्तव, डा0 जीएच खान, डा0 नीरज गुप्ता, डा0 अषोक यादव, डा0 स्मिता श्रीवास्तव, डा0 गंुजन पटेल, डा0 विनोद कन्नौजिया, डा0 अरविन्द सिंह आदि मौजूद रहे।

Related

news 6317402935884993359

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item