प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा का आगमन सात को
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_45.html
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री व प्रभारी मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी 07 जुलाई को 07 बजे लखनऊ से स्टाफकार द्वारा प्रस्थान कर 11 बजे निरीक्षण भवन जौनपुर पहुचेंगीं। निरीक्षण भवन से चलकर 11ः10 बजे सलोनी महिमापुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण से सम्बन्धित गोष्ठी मे प्रतिभाग करेंगी। 1 बजे अपरान्ह प्राथमिक विद्यालय प्रेमापुर में यूनिफार्म एवं पुस्तको का वितरण एवं स्कूल चलों अभियान का शुभारम्भ करेंगी। 02ः50 बजे निरीक्षण भवन पहुचेंगीं ।