जौनपुर के बेटे ने उत्तराखण्ड में लहराया परचम
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_446.html
जौनपुर। जिले के बख्शा विकास खण्ड के लेदुका गांव निवासी श्रीमती नीलम श्रीवास्तवा के पुत्र संदीप श्रीवास्तव ने उत्तराखण्ड पीसीएस परीक्षा 2012 में बीडीओ का पद पाने में कामयाब रहे। बचपन में ही पिता स्व. अद्याशंकर का देहांत हो जाने के बाद मां ने अपने चारों बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने का अपना संकल्प पूरा किया। चार भाई बहनों में तीसरे नम्बर के संदीप बचपन से ही मेधावी रहे है। इस समय में ये बेल, गाजियाबाद में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है जबकि छोटा भाई रंजीत, मल्टी नेशनल कम्पनी में इंजीनियर के रुप में कार्यरत है। संदीप ने बताया कि उनकी हर सफलता के पीछे मां का त्याग और तपस्या रही है। बड़े पिता विनय शंकर एडवोकेट ने अभिभावक के तौर पर अपनी भूमिका निभायी और अपने उचित मार्गदर्शन से हमें सक्षम बनाया। नौकरी के साथ सामंजस्य बैठाकर परीक्षा की तैयारी करने में पत्नी श्रीमती नेहा श्रीवास्तव ने हर कदम पर साथ दिया और समस्त पारिवारिक जिम्मेदारियों का स्वयं निर्वहन किया ताकि मुझे तैयारी करने के लिए उचित समय मिल सके। अपने चचेरे भाई स्व. भानु प्रकाश को अपना आदर्श मानने वाले संदीप ने बताया कि उनका लक्ष्य उत्तर प्रदेश सिविल सेवा में चयन पाकर समाज की सेवा करना है।