डेगूं ने पांव पसारा, ठोस इन्तजाम नहीं

जौनपुर। बदलते मौसम में डेंगू ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। जिला अस्पताल में रोजाना बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो देहात क्षेत्र में डेंगू के संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं। फिर भी स्वास्थ्य विभाग के पास कोई ठोस इंतजाम नहीं हैं। जिस प्रकार मौसम में तब्दीली हो रही है, वहीं संक्रामक रोगों ने भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी के कारण जिला अस्पताल में रोजाना डायरिया बुखार से ग्रसित मरीजों का तांता लग रहा था। इसी तरह संदिग्ध डेंगू के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। देहात क्षेत्र में संदिग्ध बुखार से पीड़ित कई मरीज रोजाना जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं, उन्हें मामूली दवाएं देकर जांच के लिए सैंपल तो ले लिया जाता है मगर, जल्दी उसकी रिपोर्ट नहीं आती। इससे मरीजों की हालत और बिगड़ जाती है। करीब बीस दिनों संदिग्ध डेंगू के लगभग दर्जनों  मरीज जिला अस्पताल पहुंच चुके हैं। उनका कहना है कि देहात क्षेत्र में डेंगू की जांच के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। अस्पताल में तैनात डॉक्टर इलाज के नाम पर बस खानापूरी करते हैं। उनसे कहते है कि कई दिनों से बुखार आ रहा है फिर भी सामान्य बुखार की दवाई देकर ही मरीजों का टरका दिया जाता है। विभाग की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि डेंगू की जांच सभी सीएचसी में संभव है। पुष्टि के लिए उन्हें फोरेंसिक लैब का सहारा लेना पड़ता है।

Related

news 3478703799768988187

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item