मिर्जापुर : आग लगने से डेढ़ लाख की क्षति
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_43.html
चुनार (मिर्जापुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नागरपुर मोहल्ले में सविता मेमोरियल ग्लोबल एकेडमी स्कूल के स्टोर रूम में सार्टसर्किट से आग लगने से डेढ़ लाख की नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार विद्यालय के बसों के लिए स्टोर में छह नये टायर, 50 केवी का ट्रांसफार्मर रखा हुआ था। अपराह्न आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने फायर बिग्रेड व 101 नम्बर पर सूचना दी। लेकिन फायर बिग्रेड के लोग नहीं पहुॅचे।
जानकारी के अनुसार विद्यालय के बसों के लिए स्टोर में छह नये टायर, 50 केवी का ट्रांसफार्मर रखा हुआ था। अपराह्न आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने फायर बिग्रेड व 101 नम्बर पर सूचना दी। लेकिन फायर बिग्रेड के लोग नहीं पहुॅचे।