डा. ब्रजेन्द्र सिंह के प्राचार्य बनने पर छात्रो ने जतायी खुशी
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_4.html
जौनपुर । सल्तनत बहादुर पी जी कालेज बदलापुर के डा. ब्रजेन्द्र सिंह को महाविद्यालय के प्राचार्य बनने पर छात्रो ने खुशी जतायी। मालूम हो कि इस कालेज के प्रिंसपल डा. एसपी सिंह के सेवा निवृत्त होने के होने के बाद राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डा. ब्रजेन्द्र सिंह को प्राचार्य नियुक्त किया गया। इस अवसर पर छात्रो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जतयी ,तथा प्राचार्य जी को अच्छे कार्यकाल के लिए शुभकामनायें दी |
इस अवसर पर बृजमोहन गुप्ता (विकास), कुलदीप सिंह (लकी), मयंक पाँडेय, सुजीत कुमार , शुभम कुमार , अफ्युज , शनि सिंह , गोविंद सिंह , आदि छात्र मौजूद रहे |
इस अवसर पर बृजमोहन गुप्ता (विकास), कुलदीप सिंह (लकी), मयंक पाँडेय, सुजीत कुमार , शुभम कुमार , अफ्युज , शनि सिंह , गोविंद सिंह , आदि छात्र मौजूद रहे |