मिर्जापुर : दोस्तों की आड़ में किसी तीसरे ने की हत्या!
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_39.html
मिर्जापुर। जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र में दोस्तों की दावत में शनिवार को प्रापर्टी डीलर विष्णु सिंह की गोली मारकर हत्या के खुलासे में पुलिस जुट गयी है। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और पुलिस टीम जुट गयी। प्रापर्टी डीलर के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल से आरोपितों तक पहुंचने की कवायद जारी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हत्याकांड के खुलासे में क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और पुलिस टीम जुट गयी है। सोमवार को पुलिस ने वाराणसी व चंदौली में आठ स्थानों पर दबिश दी। दीगर है कि इसमें उसके हाथ पूरी तरह खाली रहे। पुलिस इस थ्योरी पर भी काम कर रही है कि दोस्तों की आड़ में किसी तीसरे ने वारदात को अंजाम दिया। अदलहाट क्षेत्र के मदनपुरा गांव निवासी 32 वर्षीय विष्णु सिंह ने कम समय में ही प्रापर्टी डीलिंग कारोबार में काफी नाम और धन अर्जित कर लिया था। वाराणसी में टेंगरा मोड़ के पास वह मकान बनाकर अपने छोटे भाई राहुल सिंह, अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। शनिवार को दोस्तों ने उन्हें टेंगरा मोड़ के पास संस्कार ढाबे में दावत दी थी। आरोप है कि दावत के बाद दोस्तों ने जमीन के विवाद में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। रविवार सुबह उनका शव उनके गांव से चार किमी दूर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हमीदपुर गांव के पास माइनर की पुलिया पर मिला। उनके छोटे भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार दोस्तों के खिलाफ हत्या का नामजद केस दर्ज किया। फौरी तौर पर घटना की वजह जमीन विवाद है। बावजूद इसके पुलिस को शक है कि दोस्तों की आड़ में किसी तीसरे ने प्रापर्टी डीलर विष्णु सिंह को मौत की नींद सुला दी। बहरहाल, पुलिस ने प्रापर्टी डीलर के मोबाइल फोन पर आये नंबरों के हफ्ते भर के कॉल डिटेल के जरिये हत्यारोपितों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। प्रापर्टी डीलर को कॉल करने वालों से संपर्क भी किया जा रहा है। सोमवार को पुलिस ने संस्कार ढाबे पर पहुंचकर जानकारी जुटायी। पुलिस टीम प्रापर्टी डीलर के के टेंगरा मोड़ स्थित मकान पर भी गयी।
बाक्स में
संस्कार ढाबे पर तीन घंटे तक थे विष्णु सिंह
मिर्जापुर। संस्कार ढाबे में शनिवार को दोस्तों की दावत में प्रापर्टी डीलर करीब तीन घंटे तक थे। वह दिन में तीन से शाम साढ़े छह बजे तक ढाबे में ही थे। उनके साथ उनके दोस्त भी मौजूद थे। ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस दोस्तों की तलाश कर रही है। फरार दोस्तों के मोबाइल फोन बंद हैं।
बाक्स में
हिरासत में लिए गए युवक से हो रही पूछताछ
मिर्जापुर। प्रापर्टी डीलर विष्णु सिंह की हत्या के मौके से रविवार को हिरासत में लिए गए युवक से पुलिस की पूछताछ जारी है। उसने पुलिस को कुछ अहम सुराग दिये हैं। पुलिस का कहना था कि घटनास्थल पर बार-बार मना करने के बाद भी वह पुलिस अफसरों बातें सुनने की कोशिश कर रहा था।
बाक्स में
ढाबे से निकलने के चार घंटे बाद विष्णु की हत्या
मिर्जापुर। संस्कार ढाबे से निकलने के लगभग चार घंटे बाद प्रापर्टी डीलर विष्णु सिंह की गोली मारकर हत्या की गयी। इस दरम्यान वह कहां थे-जांच का विषय है। सवाल उठता है कि अगर दोस्तों को ही विष्णु सिंह की हत्या करनी थी तो वे उन्हें लेकर 20 किमी दूर वीराने में क्यों ले जाते। संस्कार ढाबे और घटनास्थल के बीच में पहले ही कई ऐसे निर्जन स्थान हैं जहां घटना को अंजाम दिया जा सकता था। पुलिस इस सवाल का जवाब भी तलाश रही है कि ऐलानिया तौर पर दावत में बुलाकर भला दोस्त प्रापर्टी डीलर विष्णु सिंह की हत्या क्यों करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि विष्णु सिंह ने दोस्तों की दावत में जाने की बात अपने छोटे भाई राहुल सिंह और पत्नी को बतायी थी।
एएसपी नक्सल ने लिया घटनास्थल का जायजा
मिर्जापुर। अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल हफीजुर्रहमान ने सोमवार शाम को पांच बजे घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। उन्होंने हत्या का खुलासा करने वाले दोनों टीमों से बात भी किया। इस दौरान उन्होंने दोनों टीमों से घटना के वास्तविक कारणों और वास्तविक अपराधियों को गिरफ्तार करने पर जोर दिया।
बाक्स में
संस्कार ढाबे पर तीन घंटे तक थे विष्णु सिंह
मिर्जापुर। संस्कार ढाबे में शनिवार को दोस्तों की दावत में प्रापर्टी डीलर करीब तीन घंटे तक थे। वह दिन में तीन से शाम साढ़े छह बजे तक ढाबे में ही थे। उनके साथ उनके दोस्त भी मौजूद थे। ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस दोस्तों की तलाश कर रही है। फरार दोस्तों के मोबाइल फोन बंद हैं।
बाक्स में
हिरासत में लिए गए युवक से हो रही पूछताछ
मिर्जापुर। प्रापर्टी डीलर विष्णु सिंह की हत्या के मौके से रविवार को हिरासत में लिए गए युवक से पुलिस की पूछताछ जारी है। उसने पुलिस को कुछ अहम सुराग दिये हैं। पुलिस का कहना था कि घटनास्थल पर बार-बार मना करने के बाद भी वह पुलिस अफसरों बातें सुनने की कोशिश कर रहा था।
बाक्स में
ढाबे से निकलने के चार घंटे बाद विष्णु की हत्या
मिर्जापुर। संस्कार ढाबे से निकलने के लगभग चार घंटे बाद प्रापर्टी डीलर विष्णु सिंह की गोली मारकर हत्या की गयी। इस दरम्यान वह कहां थे-जांच का विषय है। सवाल उठता है कि अगर दोस्तों को ही विष्णु सिंह की हत्या करनी थी तो वे उन्हें लेकर 20 किमी दूर वीराने में क्यों ले जाते। संस्कार ढाबे और घटनास्थल के बीच में पहले ही कई ऐसे निर्जन स्थान हैं जहां घटना को अंजाम दिया जा सकता था। पुलिस इस सवाल का जवाब भी तलाश रही है कि ऐलानिया तौर पर दावत में बुलाकर भला दोस्त प्रापर्टी डीलर विष्णु सिंह की हत्या क्यों करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि विष्णु सिंह ने दोस्तों की दावत में जाने की बात अपने छोटे भाई राहुल सिंह और पत्नी को बतायी थी।
एएसपी नक्सल ने लिया घटनास्थल का जायजा
मिर्जापुर। अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल हफीजुर्रहमान ने सोमवार शाम को पांच बजे घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। उन्होंने हत्या का खुलासा करने वाले दोनों टीमों से बात भी किया। इस दौरान उन्होंने दोनों टीमों से घटना के वास्तविक कारणों और वास्तविक अपराधियों को गिरफ्तार करने पर जोर दिया।