बोलरों के धक्के से महिला की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_362.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के देवकली बाजार के समीप पोखरे के पास पानी लेने जा रही एक महिला की बोलेरो की चपेट में आने से मौत हो गयी। बताते हैं कि महेंद्र यादव की 33 वर्षीया पत्नी मीरा देवी हैन्ड पम्प से पानी भर कर बाल्टी लेकर वापस आ रही थी कि रास्ते में ही तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे धक्का मार दिया और घसीटते हुए कुछ दूर ले जाकर छोड़। घटना के बाद केराकत मार्ग की ओर बोलेरो तरफ भाग निकला । हादसे में मीरा की मौत हो गयी। महेन्द्र यादव निवासी मिर्जापुर ड्राइवर है। काफी दिनों से किराए का मकान देवकली में लेकर अपने परिवार के साथ रहता है। इस घटना से खफा ग्रामीणों ने केराकत जौनपुर मार्ग पर जाम कर दिया । जिससे वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी। मौके पर पहुंचे एसडीएम जगदंबा प्रसाद सिंह व कोतवाल सिद्धार्थ मिश्रा ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।