दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_35.html
जफराबाद।
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। बताया जाता है
कि बीते 28 जून को केराकत-जैनपुर मार्ग पर स्थित सेवई नाला बाजार के पास
स्कूली बस व टैम्पो में भिड़ंत हो गयी थी। जिसमे घायल टैम्पो चालक राहुल
सोनकर 23 पुत्र पप्पू सोनकर निवासी कामरुद्दीनपुर को गंभीर हालत में जिला
अस्पताल से बी एच यू रेफर कर दिया गया था। शुक्रवार को उपचार के दौरान
राहुल की मौत हो गयी। तथा दूसरा घायल शुशील सोनकर 32 की हालत गम्भीर बनी
हुई है।