मदर एण्ड चाइल्ड केयर विषय पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_329.html
जौनपुर।
शाहगंज के पक्का पोखरा स्थित सूर्या हास्पिटल में मदर एण्ड चाइल्ड केयर
विषय पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसकी मुख्य अतिथि डा. रुचि
मिश्रा ने गर्भवती महिलाओं में जागरूकता पैदा करने वाले इस अनोखे आयोजन के
लिये जेसीआई शाहगंज सिटी की सराहना किया। तत्पश्चात् कहा कि इस तरह के
आयोजनों से गर्भावस्था के दौरान होने वाली समस्याओं को आसानी से समझा जा
सकता है और समस्याओं का निदान भी किया जा सकता है। इसके पहले प्रतियोगिता
में भाग लेने वाली महिलाओं को बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित प्रश्न पत्र
दिया गया। मूल्यांकन में सर्वाधिक अंक पाने वाली महिला अरसिया निवासी
श्वेता प्रजापति को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में हास्पिटल के डायरेक्टर डा. सुधाकर मिश्र ने कहा कि गर्भावस्था
के दौरान महिलाओं को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिये। किसी
अस्पताल में नियमित जांच कराना बहुत जरूरी है। संस्थाध्यक्ष जेसी दिवाकर
मिश्र ने सहयोग के लिये अस्पताल प्रशासन को धन्यवाद दिया। अंत में
कार्यक्रम संयोजक जेसीरेट डा. अनामिका मिश्रा ने उपस्थित लोगों के प्रति
आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डा.राजकुमार मिश्र, दीपक सिंह, बबलू,
शिव मौर्य, गुड़िया, मुकेश, जगदीश शर्मा, उत्तम, प्रेमा, उषा, रत्नेश आदि
उपस्थित रहे।